Search This Blog

Thursday, October 17, 2019

Matajj bhjan

सोहणा श्रृंगार मैया फूलों का हार मैया
कितना सोहणा लागे जी ओ मैया जी !

तुम ही हो जग की माता तुम ही हो भाग्य विधाता
ममता मई तेरी अखियां जी ओ मैया जी !!

दर्शन को तरसे अखियां अब तो आ जाओ मैया
कितना  इंतजार करूं जी ओ मैया जी !!!



Sunday, September 15, 2019

Mataji bhajan

भवन तेरा बड़ा प्यारा ओ मैया
यहां आना मुझे दोबारा मैया !

शेरों की सवारी बड़ी प्यारी मैया
तुम ही हो जग माता मेरी मैया !!

तेरे दर्शन को आंखे तरसे मैया
ममता की मूरत मेरी प्यारी मैया !!!

आंखों में तेरी कितनी दया मैया
सब दुख हर लेती मेरी प्यारी मैया !!!!

मेरी सांसे भी लेती तेरा नाम मैया
आउ मे तेरे धाम मैया
मन में रहे बस तेरा नाम मैया!!!!!


Wednesday, September 11, 2019

गणेश भजन

मोरे अंगना गणपति महाराज पधारे हे
धन्य हुआ अंगना गोरी के लाल पधारे हे !

भोग लगाउ झांकी में सजाऊं
प्रथम पूज्य गणेश आपको मनाऊं
रिद्धि सिद्धि के साथ पधारे हैं !!

विघ्न विनाश करना लाज मोरी रखना
कृपा बनाए रखना महाकाल के लाल पधारे हैं
जय गणेश श्री गणेश जय श्री गणेश !!!

Friday, September 6, 2019

Shiv bhajn lyrics ( शिव भजन)

 बड़े निराले महादेव मेरे
बड़े ही दयालु देव मेरे !

कैसे पुकारे आपको महादेव मेरे
दिल की सब सुन लेते देव मेरे !!

क्या भोग चढ़ाऊं महादेव मेरे
बेलपत्र से ही खुश होते देव मेरे !!!

श्रृंगार कैसा करूं महादेव मेरे
भस्म के श्रृंगार से खुश होते देव मेरे  !!!!

Monday, August 26, 2019

किसी भी हाल में नहीं रुकता में

ना मैं रुकता
ना मैं थकता
                थोड़ा सोता ज्यादा जगता
सोते हुए भी हूं मैं जगता
अपने लक्ष्य को याद रखता
                   थोड़ा सोता ज्यादा जगता
अपनी हार का इंतजार नहीं करता
अपने आपको अलर्ट हूं रखता
                     थोड़ा सोता ज्यादा जगता

Sunday, August 25, 2019

Time is value

If we could not understand the price of time today then tomorrow time would not understand our price

Saturday, August 24, 2019

#Happy #janamastmi

हृदय है मक्खन सा
सीर पे सोहे मोर मुकुट
सावला सा है जिसका रूप
सबके दिलो पे करते राज 
प्रिय  कान्हा को 
बार बार प्रणाम

Saturday, August 17, 2019

Jai Ho Shiv ji ki lord shiva

                  ऐसी कृपा करो प्रभु


ऐसी कृपा करो प्रभु
ऐसी कृपा करो प्रभु
दीन दुखियों की सेवा कर पाऊं
थोड़ी सी भी तकलीफ हो किसी को उसके काम आ जाऊं !

रोता देखु किसी को तो
मैं उसे हसाउ
ऐसी कृपा करो प्रभु
ऐसी कृपा करो प्रभु!!

Shiva Shiv bhjan

                 इतनी तो दया करो प्रभु


इतनी तो दया कर दो
झोली मेरी भर दो
शिव शंकर भोले भाले
मन  मस्त मतवाले !

जब जब तुझे पुकारे 
आजा ना मेरे द्वारे 
शिव शंकर भोले भाले
मन मस्त मतवाले !!

तेरी कृपा है मुझ पर
सब छोड़ दिया तुझ पर
शिव शंकर भोले भाले
मन मस्त मतवाले !!!

Matajj bhjan

सोहणा श्रृंगार मैया फूलों का हार मैया कितना सोहणा लागे जी ओ मैया जी ! तुम ही हो जग की माता तुम ही हो भाग्य विधाता ममता मई तेरी अखियां ज...